कानपुर:नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) के विरोध में जिले में जमकर बवाल हुआ. शहर स्थित परेड चौराहे पर हजारों प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव और तोड़फोड़. कानपुर दक्षिण के बाबूपुरवा में प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले करने के साथ ही फायरिंग भी की, जिसमें 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
गुरुवार को लखनऊ में हुई हिंसा के बाद कानपुर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था, जिसके चलते सुबह से ही आला अधिकारी सड़कों पर दिखाई दिए और जगह-जगह घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: CAA PROTEST LIVE UPDATE: यूपी के कई जिलों में आज भी प्रदर्शन जारी, फिरोजाबाद में हिंसक हुई भीड़
प्रदेश में धारा 144 लागू होने के बाद शुक्रवार दोपहर जुमे की नमाज के बाद सैकड़ों की तादाद में लोग यतीमखाने से परेड की ओर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे. इसी बीच कुछ अराजक तत्वों ने हिंसा फैलाने के लिए पुलिस प्रशासन पर पथराव कर दिया. जिसके जवाब में पुलिस ने बचाव करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े और अराजक तत्वों पर लाठियां भी भांजी.