कानपुर :जिले के जाजमऊ इलाके में चमड़ा कारखाने की बत्ती काटने को लेकर हुआ विवाद काफी उग्र हो गया. चमड़ा कारखानों के मजदूरों और मालिकों ने हाईवे जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया. करीब चार घंटे तक लगे जाम में यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.
केस्को टीम पर पथराव.