उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: अवैध चट्टों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम टीम पर पथराव - कानपुर में नगर निगम की टीम पर हमला

यूपी के कानपुर जिले में अवैध चट्टे के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम टीम पर क्षेत्रीय लोगों ने पथराव कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

नगर निगम की टीम पर लोगों ने किया पथराव.
नगर निगम की टीम पर लोगों ने किया पथराव.

By

Published : Sep 27, 2020, 9:56 PM IST

कानपुर:जिले की मेयरप्रमिला पांडे की अगुवाई में चमनगंज स्थित अवैध चट्टे के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया. इस घटना में नगर निगम की तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना की सूचना पर नगर आयुक्त, एडीएम सिटी, एसपी की अगुवाई में भारी फोर्स मौके पर पहुंचा तो मामला शांत हुआ. पुलिस ने घटना को लेकर कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक वे अपनी टीम के साथ अवैध चट्टे के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे. टीम का कहना है कि जैसे ही भैंसें चट्टे के बाहर निकाली गईं. मौके पर बड़ी संख्या में लोग इसका विरोध करने लगे और देखते ही देखते पथराव शुरू कर दिया, जिससे नगर निगम की 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

इस कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और नगर निगम के सुरक्षाकर्मियों ने लाठियां पटककर लोगों को वहां से खदेड़ा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए. साथ ही कुछ देर में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. इसके बाद इलाके के धर्मगुरुओं को बुलाकर लोगों को समझाने के लिए कहा गया. चमनगंज थाने में चट्टे संचालकों को भी बुलाकर समझाया गया, जहां इस दौरान एडीएम सिटी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details