कानपुरः बिधनू थाना क्षेत्र के करमपुर में मंगलवार देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के मुताबिक, सोनू गुप्ता पुत्र राम लोटन गुप्ता यशोदा नगर का रहने वाले है और उनका रजत यादव पुत्र विनोद कुमार यादव निवासी 80 फिट रोड यशोदा नगर से पैसे को लेकर कुछ लेनदेन है. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. रजत यादव ने बताया की मौके पर उसके साथ जो लोग मौजूद थे, वे लोग उन दोनों के बीच समझौता कराने के लिए आये हुए थे. सोनू ने रजत पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके साथ जो लोग मौके पर मौजूद थे, वे उसे मारने के लिए आए हुए थे. इसीलिए उसने उन लोगों पर पत्थरबाजी की है.