उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में नशे में धुत दबंगों ने की मारपीट और पथराव - वायरल वीडियो

यूपी के कानपुर जिले में दो पक्षों में मारपीट और ईंट पत्थर चलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ नशेबाज युवक दो युवकों पीटते नजर आ रहे हैं.

नशे में धुत दबंगों ने की मारपीट और पथराव
नशे में धुत दबंगों ने की मारपीट और पथराव

By

Published : Dec 6, 2020, 11:53 AM IST

कानपुर:जिले के चकेरी के जाजमऊ गोशाला में दो पक्षो में जमकर ईंट पत्थर और लाठी-डंडे चले. बीती रात नशे में धुत दबंगों ने दो युवकों की पिटाई कर दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

जानिए पूरा मामला

ताजा मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया हो रहा है, जिसमें नशे में धुत कुछ दबंग दो युवकों को पीट रहे थे, जिसे देख मौके से गुजरने वाले राहगीरों ने अपना रास्ता बदल लिया था. वायरल वीडियो की जब पड़ताल की गई तो ज्ञात हुआ कि वीडियो में दिखाई दे रहा मारपीट का दृश्य चकेरी थानाक्षेत्र के जाजमऊ गोशाला का है, जहां नशेबाज युवक क्षेत्रवाद के चलते अपनी दबंगई पर उतारू हो गए थे और दूसरे इलाके से आए युवकों को लाठी डंडे, ईंट पत्थर और लात घूसों से पीट रहे थे.

वहीं मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरवी टीम को देखते ही दबंग युवक भाग खड़े हुए. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो शुक्रवार देर रात्रि का है. वीडियो में दिखने वाले सभी दबंग नशे में धुत थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details