कानपुर: चकेरी थाना क्षेत्र में बीते रविवार को फायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी राजकुमार दुबे को पत्नी समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक 300 रुपये बिजली बिल को लेकर बाप-बेटे के बीच विवाद हुआ था. बेटे की शिकायत पर विवाद सुलझाने मौके पर पहुंची पुलिस पर पिता राजकुमार दुबे ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें एक सबइंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. फायरिंग का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी फायरिंग करते दिख रहा है. कैंट थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी ने यह कहते हुए तकरीबन 40 राउंड फायरिंग कर दी कि 'वो विकास दुबे था और मैं राजकुमार दुबे हूं'. फिलहाल मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि मामला चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर सी-ब्लॉक का है. यहां के निवासी शेयर कारोबारी राजकुमार दुबे का उसके बड़े बेटे सिद्धार्थ और बड़ी बहू भावना के साथ लंबे समय से झगड़ा चल रहा है. बेटा सिद्धार्थ और बहू भावना उसी माकान में रहते हैं. इससे पहले भी बाप-बेटे का कई बार विवाद हो चुका है. पुलिस के मुताबिक बीते रविवार को 300 रुपये बिजली बिल को लेकर बाप-बेटे के बीच विवाद शुरू हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच गोलियां चल गईं. इस दौरान बेटे की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची तो घर की छत पर मौजूद राजकुमार दुबे ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुलिस पर भी अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
तकरीबन 40 राउंड की फायरिंग में एक सबइंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं फायरिंग के दौरान आरोपी राजकुमार दुबे को गाली-गलौज के साथ ही यह कहते देखा गया कि 'वो विकास दुबे था, मैं राजकुमार दुबे हूं'. कहा यह भी जा रहा है कि राजकुमार दुबे की पत्नी उसे कारतूस दे रही थी, जिससे वह लगातार फायरिंग कर रहा था. इस दौरान वहां मौजूद किसी स्थानीय ने फायरिंग का वीडियो बना लिया. जिसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक साल पहले भी नाली के विवाद में बाप-बेटे के बीच जमकर फायरिंग हुई थी.