कानपुर:महानगर के चकेरी थाना (Chakeri Thana Kanpur) क्षेत्र अंतर्गत फ्लाईओवर के पास एसटीएफ कानपुर यूनिट (STF Kanpur Unit) और डब्लू सी सी की टीम (WCC Team) को बड़ी सफलता मिली. एसटीएफ कानपुर यूनिट और डब्लूसीसी की टीम ने रामादेवी फ्लाईओवर से लगभग 40 क्विंटल जिंदा कछुए (Tortoise) पकड़े. इसके अलावा टीम ने एक ट्रक के साथ 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार भी किया.
बता दें कि एक ट्रक के अंदर प्रतिबंधित कछुओं को इटावा से कोलकाता लाया जा रहा था. जैसे ही इसकी जानकारी एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह को मिली वैसे ही उन्होंने अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया. चेकिंग के दौरान एक ट्रक रोका गया, जिसमें 40 क्विंटल जिंदा कछुए पकड़े गए.