उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक लाख के इनामी आरोपी विक्की सोनी को STF ने किया गिरफ्तार - विक्सी सोनी गिरफ्तार

कोर्ट से पेशी के दौरान फरार हुए एक लाख के इनामी विक्की सोनी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. विक्सी सोनी की गिरफ्तारी कानपुर देहात से की गई है. बता दें की इनामी आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था.

आरोपी विक्की सोनी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार.
आरोपी विक्की सोनी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार.

By

Published : Mar 17, 2021, 2:09 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 6:27 AM IST

कानपुरःएसटीएफ की फील्ड यूनिट ने कानपुर देहात से एक लाख के इनामी आरोपी विक्की सोनी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक साल पहले न्यायिक अभिरक्षा से फरार हो गया था. तभी से एसटीएफ की टीम विक्की सोनी की तलाश कर रही थी. इसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

एक लाख का इनामी आरोपी गिरफ्तार.

हत्या का है आरोपी

जिले में वर्ष 2015 में थाना नौबस्ता में हुए हत्याकांड में विक्की सोनी आरोपी था. उसे 2019 में कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था. इस दौरान आरोपी विक्की सोनी दिनदहाड़े न्यायिक अभिरक्षा से फरार हो गया था. इस पर पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

पैर में लगी चोट

एसटीएफ को मंगलवार देर रात विक्की के कानपुर आने की सूचना मिली. इस पर ऑपरेशन चलाकर विक्की की घेराबंदी की गई. जब पुलिस ने विक्की से आत्म समर्पण करने के लिए कहा तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगा. वहीं गड्ढे में गिरने से उसके पैरों में चोट लग गई. इस पर एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आई.

इसे भी पढ़ें- बमबाजी और फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Mar 17, 2021, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details