कानपुर: विकास दुबे के एक साथी राम सिंह यादव को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि राम सिंह यादव को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
कानपुर: विकास दुबे के एक अन्य साथी को STF ने किया गिरफ्तार - राम सिंह यादव को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
एसटीएफ की टीम ने विकास दुबे के एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी राम सिंह यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम है.
जानें पूरा मामला
एसटीएफ की टीम ने कानपुर मुठभेड़ मामले में विकास दुबे के एक अन्य साथी राम सिंह यादव को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 2 जुलाई की रात पुलिस कानपुर के कुख्यात बदमाश विकास के घर दबिश देने गई थी. इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. वहीं कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे. इस घटना को अंजाम देने के बाद विकास दुबे और उसके साथी फरार हो गए थे.
इसके बाद यूपी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान में विकास के ज्यादातर साथी एनकाउंटर में मारे गए. वहीं विकास दुबे को भी कानपुर पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. इसी क्रम में रविवार को एसटीएफ की टीम ने विकास के एक अन्य साथी राम सिंह यादव को गिरफ्तार किया है.