उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे एनकाउंटर पर सवाल उठाने वालों को मिले उससे बड़ी सजा: शहीद सीओ की बेटी

कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी गैंंगस्टर विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. इस एनकाउंटर को कई लोग फर्जी बता रहे हैं. इस पर शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा की बेटियों की प्रतिक्रिया आई है. दरअसल, सीओ देवेंद्र मिश्रा 2 जुलाई की रात में हुए कानपुर मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे.

शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा.
शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा.

By

Published : Jul 16, 2020, 8:40 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 11:05 PM IST

कानपुर:गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उठ रहे सवालों पर शहीद देवेंद्र मिश्रा की बेटियों ने जवाब दिया है. शहीद सीओ की बेटी वैष्णवी का कहना है कि जब उनके पिता (देवेंद्र मिश्रा) पर बदमाशों ने गोलियां चलाई. तो उस समय कहां थे सवाले उठाने वाले. वैष्णवी का कहना है कि जब शहीद की बेटियों को पुलिस सपोर्ट मिल रहा है तो क्यों सवाल उठाने वालों को तकलीफ हो रही है. क्या ये लोग देश के हितकारी नहीं है? वहीं बेटियों का कहना है कि ऐसे लोगों को गैंगस्टर विकास दुबे से भी बड़ी सजा दी जानी चाहिए.

जानकारी देतीं शहीद सीओ की बेटियां.

वैष्णवी ने बताया कि अगर पुलिस बदमाशों पर शिकंजा नहीं कसेगी तो ऐसे ही विकास दुबे जैसे लोग पैदा होते रहेंगे. वैष्णवी ने कहा कि ऐसे समय में लोगों को पुलिस का साथ देना चाहिए और साथ ही उनका सपोर्ट करना चाहिए.

शहीद सीओ की दूसरी बेटी वैशारदी मिश्रा ने बताया कि उनके पिता के साथ जो हुआ, वह बहुत ही गलत हुआ है. जब पुलिस ने आरोपियों पर एक्शन लिया तो लोगों को पुलिस का सपोर्ट करना चाहिए न कि विरोध करना चाहिए.

2 जुलाई की रात कानपुर के बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जिसमें सीओ देवेंद्र मिश्रा भी शामिल थे. कानपुर मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया. वहीं गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-कानपुर मुठभेड़ : विकास दुबे के साथी शशिकांत की पत्नी का ऑडियो वायरल

Last Updated : Jul 16, 2020, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details