कानपुर:जनपद के साढ़ थाना क्षेत्र (Saad police station area) के गंभीरपुर गांव (Gambhirpur Village) के पास शनिवार को सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत मामले में मुख्य आरोपी राजू निषाद गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी ने बताया कि वह किसी कार्यक्रम में गया था, जहां प्रसाद के रूप में दारू बांटी गई, जो उसने पी थी और फिर ये हदासा हो गया, जिससे वह खुद भी बहुत डर गया और मौके से भाग निकला था.
जानकारी के मुताबिक, साढ़ भीतरगांव मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल प्रीति की तहरीर पर पुलिस ने कोरथा गांव के रहने वाले राजू निषाद, रामशंकर, प्रहलाद और ट्रैक्टर सवार एक अन्य गौरी ककरा निवासी बाने के खिलाफ गैर इरादतान हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. इसी कड़ी में पुलिस ने बुधवार देर शाम ट्रैक्टर चालक राजू निषाद को साढ़ के कोरिडोर के पास स्थित नहर के किनारे से गिरफ्तार किया था.