उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः स्वतंत्र देव सिंह ने की कमल रानी के परिजनों से मुलाकात, सपा पर बोला हमला - प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को कानपुर पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय कमल रानी वरुण के घर पहुंचे. परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की. इस दौरान उन्होंने सपा को वंशवाद की पार्टी बताया.

कानपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
कानपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Sep 22, 2020, 3:02 AM IST

कानपुरः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय कमल रानी वरुण के घर पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह ने परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की. कमल रानी वरुण जिले के बर्रा 7 इलाके में रहती थीं. बतातें चले कि कैबिनेट मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने सपा पर हमला बोला. उन्होंने सपा को वंशवाद की पार्टी बताया.

मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी पर उंगली उठाते हुए कहा कि सपा वंशवाद की पार्टी है. उनका शासन कभी भी ठीक नहीं रहा. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर यादव पिटाई कर दे तो सपा शासन में कोई मुकदमा नहीं होता था. वहीं अपनी पार्टी के गुणगान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार ने घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाया और गरीबों को घर, नल व बिजली दिया. इसी के साथ ही जब उनसे संजीत अपहरण हत्याकांड मामले के बारे में पूछा गया तो वे पल्ला झाड़ते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details