उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को आर्थिक मदद, हर परिवार को मिला 30 लाख - सहायता राशि

कानपुर के बिकरू गांव में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के परिजनों को स्टेट बैंक ने आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है. स्टेट बैंक ने दो करोड़ 40 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है.

kanpur encounter
परिजनोंं को चेक सौंपते पुलिस और बैंक अधिकारी

By

Published : Jul 31, 2020, 2:36 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 3:37 PM IST

कानपुर: जिले के बिकरू गांव में मुठभेड़ के दौरान शहीद होने वाले आठ पुलिसकर्मियों के परिजनों की स्टेट बैंक ने कि 2 करोड़ 40 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. हर शहीद के परिजनों को 30 लाख रुपये मिलेंगे. भारतीय स्टेट बैंक और यूपी पुलिस के बीच हस्ताक्षरित एमओयू के तहत सहायता राशी भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा कानपुर नगर द्वारा प्रत्येक आश्रित के खाते में भेज दी गई.

गैंगस्टर विकास दुबे से हुआ था मुठभेड़
2 जुलाई को दबिश देने गई पुलिस टीम के ऊपर कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था. इसमें एक डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शामिल थे. शहीदों के परजिनों के लिए सीएम योगी ने एक-एक करोड़ रुपये मुआवजे का ऐलान किया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि प्रत्येक परिवार से एक-एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

Last Updated : Jul 31, 2020, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details