कानपुर :ऐसे युवा जिनके पास बेहतर स्टार्टअप आइडिया तो होते हैं, मगर वह तमाम कारणों से शुरू नहीं कर पाते हैं. उनकी मदद अब जिला उद्योग केंद्र के अफसर करेंगे. शहर में पहली बार 50 लाख रुपये से जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में स्टार्टअप एंड इंक्यूबेशन सेंटर बनेगा. आईआईटी कानपुर के बाद शहर में यह दूसरा केंद्र होगा, जहां युवाओं के सपनों को पंख लगेंगे. विभागीय अफसरों ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. वहां से स्वीकृति मिलते ही, सेंटर बनाने का काम शुरू हो जाएगा.
डीएम ने दिए अफसरों को निर्देश : कुछ माह पहले ही शहर के डीएम विशाख जी ने उद्योग विभाग के अफसरों संग आईआईटी कानपुर पहुंचकर तमाम युवाओं के स्टार्टअप की जानकारी ली थी. इसके बाद अफसरों ने उन युवाओं से संपर्क किया तो यह बात निकलकर सामने आई कि फंड न होने के चलते कई युवा अपने स्टार्टअप को शुरू नहीं कर पा रहे हैं. इसके बाद डीएम विशाख जी ने सीएसआर मद की बैठक ली और उद्योग विभाग के अफसरों को 50 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी. अब, इन्हीं 50 लाख रुपये से केंद्र बनेगा और युवाओं की हरसंभव मदद अफसर करेंगे.