कानपुरः जिले में CAA के खिलाफ हुए उपद्रव के बाद अब माहौल शांतिपूर्ण है. बुधवार सुबह बवालग्रस्त इलाकों के निरीक्षण के बाद एसएसपी ने मीडिया से बातचीत की. प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि प्रदर्शन करने को लेकर कुल 17 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिनमें 2 मुकदमे यतीमखाना के बेकनगंज में और 15 बाबूपुरवा में दर्ज किए गए हैं. फिलहाल वीडियो फुटेज के आधार पर प्रदर्शनकारियों को चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही प्रदर्शनकारियों के पोस्टर को शहर के प्रमुख स्थानों पर चस्पा किया जा रहा है.
प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त
- CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठा लिया है.
- एसएसपी अनंत देव ने बताया कि इस बवाल के दौरान कुल 40 सिपाही और 2 दारोगा घायल हुए हैं.
- एसएसपी ने लोगों से अपील की कि किसी कभी गलतफहमी का शिकार न हो और अफवाहों से बचें.
- पीएफआई और एआईएमआईएम पर मामले की जांच की जा रही है.