कानपुर: जिले में पुलिस की इन दिनों खूब किरकिरी हो रही है. मंगलवार को शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तैनात तीन दारोगाओं के वीडियो और ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी सख्त दिख रहे हैं. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने काकादेव थाने की शास्त्री नगर चौकी में तैनात दारोगा को राहगीरों से गाली-गलौज करने के मामले में गुरुवार को लाइन हाजिर कर दिया. बुधवार को दारोगा की अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एसएसपी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीओ को जांच के आदेश दिए थे.
कानपुरः पीड़ित को गाली देना दारोगा को पड़ा भारी, लाइन हाजिर किए गए - एसएसपी दिनेश कुमार पी
यूपी में इन दिनों वर्दीधारी भी जनता से बदसलूकी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कानपुर जिले में दारोगा की अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस पर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए सीओ को जांच के आदेश दिए थे. जांच में दोषी पाए जाने पर एसएसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर किया है.
![कानपुरः पीड़ित को गाली देना दारोगा को पड़ा भारी, लाइन हाजिर किए गए kanpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8142155-thumbnail-3x2-image.jpg)
चेकिंग के दौरान की थी गाली-गलौच
शास्त्री नगर पुलिस चौकी में तैनात दारोगा सुरेश पाल सिंह ने चेकिंग के दौरान एक शख्स के साथ गाली-गलौच की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद जहां एक तरफ पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हुई. वहीं दूसरी तरफ एसएसपी दिनेश कुमार पी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीओ स्वरूप नगर को जांच के आदेश दिए थे. सीओ स्वरूप नगर की जांच में दारोगा सुरेश पाल सिंह दोषी पाए गए. जिसकी रिपोर्ट सीओ ने एसएसपी को सौंप दी.
सीओ स्वरूप नगर की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी दिनेश कुमार पी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया. एसएसपी ने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी को जनता से अभद्रता करने का अधिकार नहीं है. अगर कोई भी पुलिसकर्मी जनता के साथ गलत व्यवहार करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.