उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: अपराधी और पुलिस की मिलीभगत, इंस्पेक्टर को एसएसपी ने किया निलंबित - एसएसपी ने इंस्पेक्टर को किया निलंबित

यूपी के कानपुर में इंस्पेक्टर द्वारा मीडिया सेल को एक अपराधी के बारे में गलत जानकारी देने के संबंध में कार्रवाई हुई है. मामले पर संज्ञान लेत हुए एसएसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

एसएसपी ने इंस्पेक्टर को किया निलंबित.
एसएसपी ने इंस्पेक्टर को किया निलंबित.

By

Published : Jul 19, 2020, 9:31 AM IST

कानपुर:जनपद में पुलिस और अपराधियों की मिलीभगत का मामला सामने आया है. अनवरगंज इंस्पेक्टर ने मीडिया सेल को एक आरोपी चांद कुरैशी के बारे में गलत जानकारी दी थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

बता दें कि पिंटू सेंगर हत्याकांड के दौरान कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि हत्यारोपी अनवरगंज में रहने वाले चांद कुरैशी के घर गए थे. इसके साथ ही चांद कुरेशी पर पशुओं की तस्करी के आरोप लगे थे. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उस पर कई मुकदमें होने के बाद भी आरोपी का नाम थाने की टॉप टेन अपराधियों की सूची में नहीं है. सोशल मीडिया पर इस प्रकरण को लेकर बहस शुरु हो गई. इस पर एडीजी जय नारायण सिंह ने मामले का संज्ञान लेकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए थे.

जानकारी देते एसएसपी दिनेश कुमार पी.
इस ट्वीट का जवाब देते हुए कानपुर पुलिस ने चांद कुरैशी को किसान बताता था. पुलिस ने उसके खिलाफ वर्ष 2009 में पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज होने की जानकारी दी. साथ ही उसके शांतिपूर्ण जीवन यापन करने की बात कही थी. इसके अलावा कोई मुकदमा दर्ज नहीं होने का दावा किया था. पुलिसिया सफाई के इस ट्वीट पर कुछ पत्रकारों ने रिपोर्ट गलत होने और चांद कुरैशी पर 50 से अधिक मुकदमे दर्ज होने का दावा किया था.

इस पर जांच में सामने आया कि अनवरगंज इंस्पेक्टर ने मीडिया सेल को गलत जानकारी दी थी और चांद कुरैशी के खिलाफ अन्य मुकदमें भी दर्ज हैं. मीडिया सेल को गलत जानकारी देने के आरोप में एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने अनवरगंज के थाना प्रभारी दिलीप बिंदु को शनिवार को निलंबित करके विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details