उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: एसएसपी ने चलाया वाट्सऐप अभियान, बच्चा चोरी की अफवाहों पर लगेगी लगाम - up news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बढ़ रही बच्चा चोरी की अफवाहों की घटनाओं को पुलिस ने रोकने का तरीक खोज लिया है. जिला प्रशासन ने इसके लिए कमर कस ली है. एसएसपी के निर्देश पर जिले में एक व्हाटसऐप अभियान पुलिस ने चलाया है.

एसएसपी ने चलाया व्हाटसऐप अभियान.

By

Published : Aug 28, 2019, 7:35 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 7:51 PM IST

कानपुरःमहानगर में बच्चा चोरी की अफवाहों पर होने वाली हिंसा से खुद पुलिस प्रशासन भी हड़बड़ा उठा है. उसे समझ नहीं आ रहा है आखिर एका एक सिर्फ अफवाहों पर ही लोग हिंसा पर क्यों उतारू हो रहे है. इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है.

कानपुर एसएसपी ने बच्चा चोरी की अफवाहों से सतर्क रहने के लिए बीस हजार लोगों को व्हाट्सऐप पर एलर्ट मैसेज भेजा. एसएसपी ने अपने सभी अधिकारियों और थानेदारों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के ग्राम प्रधानों के साथ सामजिक कार्यकर्ताओं को भी मैसेज किया गया.

एसएसपी ने चलाया वाट्सऐप अभियान.

इसे भी पढ़ें-कानपुरः बच्चा चोरी की अफवाह, दो बुजुर्गों की जमकर पिटाई

बिधनू में हुई थी दो बुजुर्गों के साथ मारपीट-

  • पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी की अफवाहों ने जोर पकड़ा है.
  • ऐसे में उन्मादी भीड़ किसी को भी अपना शिकार बना रही है.
  • कुछ दिन पहले दो बुजुर्गों को बेरहमी से पीटा गया था.
  • पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया.
  • इसके तहत एसएसपी ने वाट्सऐप के जरिए लोगों को मैसेज भेजा.
  • वाट्सऐप अभियान के तहत जिले के अधिकारियों समेत 20 हजार लोगों को मैसेज भेजा गया.
Last Updated : Aug 28, 2019, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details