कानपुर:जिलाधिकारी कार्यालय से 73 फर्जी लाइसेंस जारी की गई है. इस मामले पर शस्त्र विभाग के क्लर्क विनीत तिवारी पर जांच बैठाई गयी थी. जांच में जब विनीत तिवारी को पूछताछ के लिये बुलाया गया तो उन्होंने जहर खा लिया था. अब इस फर्जी लाइसेंस जारी करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.
- वर्ष 2018 से 2019 तक 431 लाइसेंस जारी किये थे, इसमें से 180 लाइसेंसो का नवीनीकरण कराया गया.
- लाइसेंसों का फर्जीवाड़ा करने वालो ने इसी प्रक्रिया का फायदा उठाया था.
- शस्त्र विभाग के बाबुओ से सेटिंग करके 73 फर्जी लाइसेंस जारी करवा दिए थे.
- एसएसपी अनत देव तिवारी का कहना है कि इस सम्बन्ध में मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट प्राप्त हुयी है.