उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर पुलिस लाइन में गिरी बैरक की छत, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस लाइन की बैरक की छत गिरने से एक सिपाही की मौत हो गई, जबकि तीन सिपाही घायल हो गए. एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

kanpur ssp dr preetinder singh
कानपुर एसएसपी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह.

By

Published : Aug 25, 2020, 1:58 AM IST

कानपुर:पुलिस लाइन की बैरक की छत गिरने की घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. एसएसपी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि ज्यादा बारिश होने के चलते जर्जर होने की वजह से बैरक की छत भरभराकर गिर पड़ी. उन्होंने कहा कि हमें बहुत दुख है कि हमारा एक साथी अरविंद अब हमारे बीच नहीं रहा. पुलिस परिवार की संवेदनाएं उसके परिवार के साथ हैं. हम उसको मुआवजा दिलाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा मदद के लिए भी आगे आएंगे.

एसएसपी से बातचीत करते संवाददाता.

एसएसपी ने बताया कि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उम्मीद कम है कि लोग मलबे के नीचे दबे हैं. इसके बावजूद हम लोग पूरा मलबा हटा रहे हैं कई घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. इसके साथ ही एसएसपी ने इस पूरे मामले के लिए एसपी लाइन को जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच कर असली वजह का पता चलेगा उसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि सोमवार की रात कानपुर महानगर में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बैरक की छत अचानक भरभरा कर गिर गई, जिसके नीचे दबने से एक सिपाही की मौत हो गई, जबकि 3 सिपाही घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कई टीमें लगी हुई हैं. मलबा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.

ये भी पढ़ें:कानपुर: पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरी, एक सिपाही की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details