उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: एसएसपी दिनेश कुमार ने कई थानों का किया औचक निरीक्षण - kalyanpur bithur police station

यूपी के कानपुर में एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कल्याणपुर, बिठूर और कोहना थानों का औचक निरीक्षण किया. एसएसपी ने सबसे पहले थानों के रजिस्टर चेक किए. इसके बाद कार्यालय और थाने में सफाई का जायजा लिया.

etv bharat
थाने का निरीक्षण करते एसएसपी.

By

Published : Jun 26, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 10:18 PM IST

कानपुर: जिले का कार्यभार संभालने के बाद एसएसपी दिनेश कुमार पी एक्शन मोड में दिख रहे हैं. गुरुवार देर रात एसएसपी ने शहर के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया. एसएसपी के अचानक कई थानों में पहुंचने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थानों के रजिस्टर, कार्यालय और सफाई का जायजा लिया.

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने मेस और बैरक आदि चेक कर थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाने और संवेदनशील जगहों पर चौकसी बढ़ाने के भी निर्देश दिए.

मूलरूप से तमिलनाडु के सेलम जिले के रहने वाले आईपीएस दिनेश कुमार पी ने 18 जून को कानपुर की कमान संभाली है. जिले का चार्ज संभालने के बाद से ही दिनेश कुमार पी एक्शन मोड में दिख रहे है. उनकी गिनती तेजतर्रार आईपीएस अधिकारियों में की जाती है. इसके चलते आईपीएस दिनेश कुमार के 11 साल में 20 तबादले हो चुके हैं. वे 2013 में कानपुर में 2 महीने के लिए एसपी पश्चिम भी रह चुके हैं.

Last Updated : Jun 26, 2020, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details