कानपुर:जिले के बर्रा थाने क्षेत्र हुए संजीत यादव अपहरण हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार से डीएम और एसएसपी मिलने पहुंचे. डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी व एसएसपी दिनेश कुमार पी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया.
परिजनों को बंधाया ढांढस
आपको बताते चलें कि जब से पीड़ित परिवार को संजीत के मर्डर के बारे में जानकारी हुई है, तब से पूरे परिवार में शोक की लहर है. साथ ही परिवार सहित पूरा मोहल्ला सड़कों पर उतर आया है. वहीं आपको बताते चलें कि पीड़ित परिवार के घर लगातार नेताओं सहित आला अधिकारियों का भी आना शुरू हो गया है. इसी क्रम में कानपुर एसएसपी और कानपुर डीएम पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाते नजर आए.
जानें पूरा मामला
जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में हुए अपहरण मामले में 32 दिन बाद खुलासा हुआ. दरअसल, बर्रा थाना पुलिस को चकमा देकर शातिर अपहरणकर्ता फिरौती के 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए और युवक को भी नहीं छोड़ा. 22 जून को पैथोलॉजी में कार्यरत संजीत यादव का घर आते समय अपहरण हो गया था, जिसके बाद संजीत को छोड़ने के लिए परिजनों को फिरौती की रकम के साथ कानपुर के गुजैनी फ्लाईओवर के ऊपर बुलाया था.