उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी किसी से डरे नहीं, दो जगह से चुनाव लड़ना कांग्रेस की परंपरा: श्रीप्रकाश जायसवाल

कानपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा ने योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया है. 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने श्रीप्रकाश जायसवाल को शिकस्त दी थी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल.

By

Published : Mar 27, 2019, 5:43 PM IST

कानपुर: कांग्रेस से एक बार फिर लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद श्रीप्रकाश जायसवाल ने बुधवार को कानपुर के तिलक हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. श्रीप्रकाश जायसवाल ने राहुल गांधी के केरल से भी चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर कहा कि राहुल गांधी किसी से डरे नहीं हैं, बल्कि दो जगह से चुनाव लड़ना कांग्रेस की परंपरा है.

दरअसल कानपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद श्रीप्रकाश जायसवाल काफी जोश में नजर आ रहे हैं. बुधवार को कानपुर के तिलक हॉल में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी रणनीति के साथ 2019 लोकसभा चुनाव में उतर रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते श्रीप्रकाश जायसवाल.

वहीं श्रीप्रकाश जायसवाल से जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के अलावा केरल से भी चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी किसी से डरे नहीं हैं, बल्कि दो जगह से चुनाव लड़ना कांग्रेस की परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से गरीबों के लिए लड़ाई लड़ी है. श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के लिए चुनाव बाद में है, बल्कि गरीबों का हित पहले है. इसलिए कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि सरकार बनते ही वह किसानों को 72000 रुपये हर साल में देने की योजना को लागू करेगी.

कानपुर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के खिलाफ भाजपा ने कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी को उम्मीदवार बनाया है. 2014 लोकसभा चुनाव में श्रीप्रकाश जायसवाल को भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार भाजपा ने मुरली मनोहर जोशी का टिकट काट कर सत्यदेव पचौरी को मैदान में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details