उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...और यहीं खत्म हो गई गैंगस्टर विकास दुबे की कहानी

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एनकाउंटर के दौरान पुलिस और एसटीएफ की टीम ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे को ढेर कर दिया. घटना के बाद मौके पर पुलिस के आलाअधिकारी पहुंचे हैं. वहीं फॉरेंसिक की टीम भी हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है.

विकास दुबे एनकाउंटर
विकास दुबे एनकाउंटर

By

Published : Jul 10, 2020, 2:23 PM IST

कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एनकाउंटर के दौरान पुलिस और एसटीएफ की टीम ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे को ढेर कर दिया. पुलिस के मुताबिक, विकास को कानपुर लाते समय गाड़ी पलट गई. उसी दौरान एसटीएफ अधिकारी की पिस्टल छीनकर विकास दुबे भागने लगा और पुलिस पर गोली चलाई. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें विकास मारा गया.

घटनास्थल से जानकारी देते संवाददाता.

घटनास्थल से जानकारी देते हुए संवाददाता ने बताया कि गुरुवार को उज्जैन से गिरफ्तार कर हुए विकास दुबे को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ कानपुर आ रही थी. इस दौरान काफिले की गाड़ी पलट गई, जिसके बाद विकास दुबे मौका देखकर पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश करने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे ढेर हो गया. विकास दुबे की शुक्रवार को कानपुर देहात कोर्ट में पेशी होनी थी.

घटना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं. वहीं फॉरेंसिंक की टीम पहुंच गई है और हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई. बता दें कि विकास दुबे ने कानपुर में दबिश के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details