कानपुर: पीएम मोदी ने जिस द स्पोर्ट्स हब मॉडल ( Sports Hub Model of Kanpur) को सराहा और जिस टीएसएच को देश में इंडिया स्मार्ट सिटी कांक्लेव में तीसरा पुरस्कार मिला. उसी टीएसएच में आयोजित उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप के पहले कैडेट वर्ग में वाराणसी के खिलाड़ी अव्वल रहे. खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से 7 स्वर्ण पदक जीते हैं. जबकि बरेली के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहे.
स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिली नि:शुल्क सदस्यता
द स्पोर्ट्स हब मॉडल में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो, द र्स्पाेट्स हब, कानपुर नगर निगम और कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है. बता दें कि बालक और बालिकाओं के कैडेट वर्ग में वाराणसी के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये 7 स्वर्ण पदक अपनी झोली में रखे. वाराणसी के व्यक्तिगत इंडीविजुअल पूमशे स्पर्धा में शिवांशू पटेल और यशविनी सिंह ने स्वर्ण जीता. पेयर पूमशे में भी शिवांशू पटेल और यशविनी सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. टीम पूमशे गर्ल्स इवेंट में वाराणसी की नैसी सिंह, सुहानी जायसवाल और यशवीनी सिंह ने स्वर्ण पदक जीत इतिहास रच दिया. इस मौके पर टीएसएच के निदेशक पियूष अग्रवाल ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले स्थानीय खिलाड़ियों को द र्स्पाेट्स हब में एक साल की नि:शुल्क सदस्यता दिये जाने की घोषणा की.