कानपुरःजनपद में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरा. वहीं भागने के चक्कर में पीछे बैठे बुजुर्ग को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल है.
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत - जांच में जुटी कानपुर पुलिस
यूपी के कानपुर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ट्रक चालक ने रौंदा बुजुर्ग
मिली जानकारी के मुताबिक गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी निवासी शिवम प्राइवेट कर्मी हैं. परिवार में पिता लक्ष्मीशंकर(64) मां शांति देवी व दो बहन हैं. शिवम ने बताया कि पिता गुरुवार को सुबह घर से अपने मित्र शिवभजन सिंह के साथ पनकी किसी काम से जा रहे थे. अभी वह पनकी भौती के पास पहुंचे ही थे. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार बुजुर्ग सड़क पर जा गिरे. वहीं ट्रक चालक ने भागने के चक्कर में पीछे बैठे बुजुर्ग को कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने घायल को कराया भर्ती
वहीं राहगीरों ने हादसा देख 112 नम्बर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पनकी थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया और मृतक के पास मिले मोबाइल से घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.