कानपुर :शहर के नेशनल हाईवे 2 पर एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला. सड़क पार कर रहीं मां-बेटी को ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मां की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटी के शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मां की हालत को गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित चकरपुर मंडी में बुधवार को बेटी गौरी मिश्रा उम्र (19) वर्ष और मां उर्मिला मिश्रा उम्र (40) वर्ष रोड क्रॉस कर रहे थे, उसी समय बनारस की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मां और बेटी दोनों को टक्कर मार दी. जिस पर बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मां की हालत गंभीर देखते हुए उसे हैलेट अस्पताल भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है.