कानपुर: महानगर में तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक क्रॉसिंग बंद होने के बाद रेल की पटरी को बाइक से क्रॉस कर रहा होता है. तभी उसके हाथ से बाइक छूट जाती है और अचानक ट्रेन आ जाती है, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से बाइक के परखच्चे उड़ जाते हैं. वहीं युवक सही सलामत दिखाई दे रहा है.
ट्रेन से टकराकर उड़े बाइक के परखच्चे, देखें वीडियो - कानपुर ताजा खबर
कानपुर महानगर में तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में क्रॉसिंग बंद होने पर युवक अपनी बाइक से रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा होता है. तभी उसके हाथ से बाइक छूट जाती है और अचानक ट्रेन आ जाती है, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से बाइक के परखच्चे उड़ जाते हैं.
यह वायरल वीडियो कानपुर महानगर के रावतपुर क्रॉसिंग का बताया जा रहा है. जहां क्रॉसिंग बंद होने पर युवक अपनी बाइक से रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा होता है. अचानक उसके हाथ से बाइक छूट जाती है, जिसके बाद अचानक ट्रेन आ जाती है. वहीं ट्रेन की चपेट में आने से बाइक के परखच्चे उड़ जाते हैं. वीडियो पर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार है.
आए दिन होते हैं रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे
कानपुर महानगर में आए दिन रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे देखने को मिलते हैं. लोग क्रॉसिंग बंद होने पर भी जानलेवा कदम उठाते हुए जल्दी के चक्कर में रेलवे क्रॉसिंग क्रॉस करते हैं, जिसमें कई बार बड़ी घटनाएं हो जाती हैं. आए दिन रेलवे क्रॉसिंग पार करते हुए लोगों की ट्रेन दुर्घटना में मौत की खबर भी आती रहती है.