कानपुर:रेल प्रशासन अब फर्रुखाबाद रूट पर स्पेशल ट्रेने संचालित करेगा. कन्नौज-फर्रुखाबाद रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन होने के बाद अब इस रूट पर ट्रेनों का संचालन बढ़ जाएगा. लखनऊ से जयपुर और कामाख्या से उदयपुर के बीच ट्रेनों का संचालन अब इसी रूट से किया जाएगा. ट्रेनें 6 फरवरी से इसी रूट से गुजरेंगी.
ट्रेन संचालन का दिन, रूट और समय
ट्रेन संख्या 09715 जयपुर से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को 5 फरवरी से चलेगी. यह ट्रेन जयपुर से रात 9:05 बजे चलकर फर्रुखाबाद होते हुए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुबह 9:00 बजे पहुंचेगी. लखनऊ 11:45 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन संख्या 09716 लखनऊ से 6 फरवरी से सोमवार, बुधवार और शनिवार को शाम 4:45 बजे चलेगी. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर शाम 7:20 बजे आएगी. दूसरे दिन सुबह 7:20 बजे जयपुर पहुंचेगी.
फर्रुखाबाद रूट से चलेंगी जयपुर और उदयपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें - will run
रेल प्रशासन अब फर्रुखाबाद रूट पर स्पेशल ट्रेने संचालित करेगा. कन्नौज-फर्रुखाबाद रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन होने के बाद अब इस रूट पर ट्रेनों का संचालन बढ़ जाएगा.
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन.
दूसरी स्पेशल ट्रेन का दिन और समय
दूसरी स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09709 उदयपुर से 8 फरवरी से हर सोमवार को शाम 4:00 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 11:55 बजे आएगी. कामाख्या तीसरे दिन देर रात 12:35 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन संख्या 09710 कामाख्या से 11 फरवरी से हर गुरुवार को शाम 6:30 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 4:05 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. चौथे दिन देर रात 12:35 बजे उदयपुर पहुंचेगी.