कानपुर: इस समय प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए कानपुर प्राणी उद्यान में विशेष इंतजाम किए गए हैं. शेर और शेरनी के बाड़े में हीटर लगाया गया है. चिड़ियाघर के निदेशक सुनील चौधरी ने बताया कि चार- पांच दिनों से ठंड बहुत बढ़ गई है. ऐसे में चिड़ियाघर के जानवरों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
ठंड में चिड़ियाघर के जानवरों के लिए खास इंतजाम, जानें क्या
कानपुर चिड़ियाघर में ठंड से जानवरों को बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. शेरों को ठंड से बचाने के लिए उनके बाड़े में हीटर लगाया गया है.
शेर के बाड़े के सामने लगा हीटर.
चिड़ियाघर में कई दुर्लभ प्रजातियों के पक्षी भी हैं और यहां पर पर्यटकों का जमावड़ा रहता है. पक्षियों और जानवारों को ठंड से बचाने के लिए इनके बाड़ों को कपड़े से ढ़क दिया गया है. निदेशक ने बताया कि विशेष प्रकार के कपड़े की वजह से बाड़े में हवा नहीं जा पाती और ठंड से बचाव रहता है. उन्होंने बताया कि जानवरों के बाड़ो में रूम हीटर के अलावा लकड़ियों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जो जानवरों को ठंड से बचाने में सहायक है.