कानपुर: शास्त्री नगर सेंटर पार्क में शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने कूड़ा नहीं हटाने को लेकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मेयर पूरे शहर में स्वच्छता यात्रा निकाल रही हैं, लेकिन क्षेत्र का सबसे बड़ा पार्क गंदगी से बदहाल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी पार्क से कूड़ा नहीं हटाया जा रहा है.
स्थानीय लोगों के अनुसार शहर में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा है. जिले में कोरोना के साथ डेंगू मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. सफाई के नाम पर नगर निगम केवल खानापूर्ति कर रहा है, जिस कारण लोग गंदगी में रहने को मजबूर हैं. शनिवार को शास्त्री नगर के सेंटर पार्क में पड़े कूड़े को लेकर सपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. क्षेत्र के विधायक और स्थानीय पार्षद भाजपा के हैं. उसके बाद भी क्षेत्र में सफाई का यह आलम है.