कानपुर:प्याज के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में आज सपाइयों ने जिले के रामादेवी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही गले में प्याज की माला डाल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं लोगों को प्याज का वितरण भी किया.
कानपुर: महंगाई पर सपाइयों का अनोखा प्रदर्शन, प्याज की माला गले मे डाल उतरे सड़क पर
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में आज सपा कार्यकर्ताओं ने रामादेवी चौराहे पर अनोखा विरोध किया. सपाइयों ने गले में प्याज की माला डाल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
महंगाई के विरोध में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर
लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में आज सपा कार्यकर्ताओं ने रामादेवी चौराहे पर अनोखा विरोध किया. सपा कार्यकर्ताओं ने बाकायदा स्टाल लगाकर लोगों को फ्री में प्याज दिया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब से बीजेपी सरकार आई है प्रदेश की अर्थव्यवस्था खराब हो चुकी है. महंगाई चरम सीमा पर आ चुकी है. इसके विरोध में कैंप लगाकर प्याज का वितरण करके अपना विरोध दर्ज करा रहे है.
इसे भी पढ़ें:-सोनभद्र: बिजली विभाग के तुगलकी फरमान के खिलाफ सपाइयों का प्रदर्शन