उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भीषण जाम में खुद ही फंस गए एसपी ट्रैफिक, जानें फिर क्या हुआ... - कानपुर भीषण जाम में फंसे ट्रैफिक एसपी

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के टमिल चौराहे पर एसपी ट्रैफिक बसंत लाल खुद ही करीब आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे. चौराहे पर मौजूद पुलिसर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया, तब जाकर एसपी बाहर आ सके.

कानपुर में ट्रैफिक जाम.
कानपुर में ट्रैफिक जाम.

By

Published : Nov 25, 2020, 2:32 PM IST

कानपुरःयातायात माह में भी शहर की यातायात व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. प्रतिदन शहर जाम से जूझता नजर आता है और लोग परेशान होते हैं. इसी तरह के भीषण जाम में मंगलवार को एसपी ट्रैफिक भी आधा घंटे तक फंसे रहे. चौराहे पर मौजूद सिपाहियों ने किसी तरह जाम खुलवाकर यातायात बहाल कराया.

आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे एसपी ट्रैफिक
शहर के तमाम मुख्य चौराहों और मार्गों पर मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक थोड़ी-थोड़ी देर में जाम लगता रहा. इससे जहां राहगीरों के पसीने छूट गए, वहीं टाटमिल चौराहे पर एसपी ट्रैफिक बसंत लाल भी जाम में फंसे हुए नज़र आये. एसपी के साथ के साथ चल रहे सिपाहियों ने कड़ी मशक्कत के दौरान जाम खुलवाया. करीब आधे घंटे के बाद किसी तरह एसपी ट्रैफिक जाम से निकल पाए.

पुलिस की शह पर अवैध अतिक्रमण
कानपुर शहर के मुख्य चौराहे रामादेवी, टाटमिल, घंटाघर, बड़ा चौराहा, झकरकटी बस अड्डा, अफीम कोठी, जरीब चौकी, गुमटी, गोल चौराहा, परेड, बड़ा चौराहा, नरौना चौराहा, कल्याणपुर आदि जगह पर रोजाना शाम होते ही भीषण जाम लग जाता है. दिनभर इन रास्तों पर अधिकतर वाहन रेंगते हुए नजर आते हैं. जाम लगने का प्रमुख कारण अतिक्रमण है जो क्षेत्रीय पुलिस की शह पर है.

अतिक्रमण की वजह से लग रहा जाम
एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने बताया कि झकरकटी बस अड्डे के पास रोडवेज बसों के कारण अक्सर जाम लगता है. इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा. सड़क पर अतिक्रमण भी जाम की प्रमुख वजह है. इसे समाप्त कराने के लिए केडीए को पत्र लिखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details