उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में बजट के विरोध में सपा का प्रदर्शन

यूपी के कानपुर जिले में बजट के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सपा नेताओं ने इसके लिए रिक्शा चालकों को भी बुलाया था, जिसके बाद रिक्शा चालकों ने बताया कि उन्हें पैसे देने की बात कही गई थी जो नहीं दिया गया.

सपा का विरोध प्रदर्शन
सपा का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 3, 2021, 2:06 PM IST

कानपुर:आम बजट 2020-21 पेश होने के बाद विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. विपक्ष ने सरकार के बजट को मध्यम वर्ग,गरीबों और किसानों के विपरीत बता रहा हैं. इसी पर कानपुर में भी सपाइयों ने बजट के खिलाफ हाई वोल्टेज ड्रामा किया.

सपा का विरोध प्रदर्शन
पढ़िए पूरी खबर

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने बजट के खिलाफ सपाइयों के साथ शिक्षक पार्क से रिक्शा रैली निकाली थी, लेकिन रैली से पहले ही सपाइयों ने रिक्शा चालकों को जबरन पकड़ने का प्रयास किया और उनको लालच दिया कि रैली में शामिल होने पर उन्हें कुछ पैसे दिए जाएंगे. घंटों इंतजार के बाद रैली निकली,लेकिन रिक्शा चालकों को ना तो पैसे दिए गए, बल्कि सपाइयों ने दबंगई दिखाते हुए रिक्शा चालकों को भगा दिया. इस पूरी घटना में लगभग आधा दर्जन से अधिक रिक्शा चालकों का नुकसान हुआ और अब शायद उनकी मजदूरी ना होने के कारण उनको ना तो खाना मिल पाएगा और ना ही वह अपना किराया जमा कर पाएंगे. सपा द्वारा रचे गए इस खेल में सबसे ज्यादा नुकसान रिक्शा चालकों का ही हुआ है, लेकिन सपाइयों का इस पर ध्यान ही नहीं गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details