उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉ अनूप जैन के यहां पहुंची आयकर की टीम, सपा एमएलसी पुष्पराज भी है मौजूद - पुष्पराज जैन से इनकम टैक्स कर रही पूछताछ

डॉ अनूप जैन के बेटे को लेकर सोमवार को उसके घर कानपुर पहुंची आयकर विभाग की टीम, कर रही छापेमारी. आयकर विभाग ने सपा एमएलसी पुष्पराज जैन को भी कन्नौज से कानपुर लेकर पहुंची है.

डॉ अनूप जैन के यहां पहुंची आयकर की टीम
डॉ अनूप जैन के यहां पहुंची आयकर की टीम

By

Published : Jan 3, 2022, 9:05 PM IST

कानपुर :सपा एमएलसी पुष्पराज जैन (SP MLC Pushpraj Jain) को सोमवार को आयकर विभाग की टीम कन्नौज से कानपुर में उसके भाई अतुल जैन के यहां लेकर गयी थी. पुष्पराज जैन को उसके भाई के अपार्टमेंट से कानपुर के जूही स्थित आनंदपुरी में रहने वाले रिश्तेदार डॉ अनूप जैन के घर पर लेकर टीम पहुंची. दरअसल, 31 दिसंबर को डॉ अनूप जैन के यहां आयकर की टीम ने छापेमारी की थी, लेकिन अनूप जैन का परिवार मौके पर नहीं मिला था. जिसके चलते घर को सील कर आयकर की टीम चली गई थी. वहीं, सोमवार को आयकर की टीम डॉ अनूप जैन के बेटे को लेकर उसके घर पहुंची और पूरे घर को खुलवाया. यहां अब आयकर की टीम छापेमारी कर रही है. वहीं, आयकर की टीम एमएलसी पुष्पराज जैन को भी लेकर आनंदपुरी पहुंची है.

दरअसल, कन्नौज में समाजवादी इत्र बनाने वाले सपा के एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी के यहां चौथे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. टीम ने एमएलसी के भाई अतुल जैन से भी पूछताछ की है. चर्चा है कि एमएलसी के चार मुनिमों व एक चालक को आयकर की टीम ओडिशा व मुंबई लेकर गई है. वहीं, सोमवार को टीम ने कानपुर समेत अन्य ठिकानों पर जांच पड़ताल के लिए पम्पी को अपने साथ ले गई. वहीं, बताया जा रहा है कि एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के यहां छापेमारी की कार्रवाई खत्म हो गई है. टीम ने कारखाने से 10 कम्प्यूटरों की हार्ड डिस्क जब्त की है. सूत्रों की माने तो पांच करोड़ से ज्यादा की नकदी व कीमती जेवरात टीम के हाथ लगे हैं. यहां पर टीम को घर में करीब 57 कमरे मिले थे.

डॉ अनूप जैन के यहां पहुंची आयकर की टीम

सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी के घर व प्रतिष्ठानों पर लगातार चौथे दिन भी छापेमारी की कार्रवाई जारी है. टीम ने मकान व कारखानों के अलग-अलग हिस्सों में जांच पड़ताल की. जांच के दौरान टीम को मुखौटा कंपनी से करोड़ों रुपये के लेनदेन करने की बात सामने आई है. टीम ने एमएससी के भाई अतुल जैन से भी पूछताछ की है.

इसे भी पढ़ें-यूपी : चौथे दिन भी पुष्पराज जैन पम्पी के घर छापेमारी जारी,MLC को साथ ले गई टीम

चर्चा है कि आयकर टीम एमएलसी के चार मुनिमों व एक चालक को ओडिशा व मुंबई लेकर गई है.सूत्रों की माने तो आयकर की टीम सोमवार को एमएलसी पुष्पराज जैन को कानपुर समेत अन्य ठिकानों की जांच पड़ताल करने के लिए अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि टीम की फौजान मलिक के यहां छापेमारी की कार्रवाई खत्म हो गई है. टीम ने इत्र कारोबारी फौजान मलिक के कारखाने से दस कम्प्यूटरों की हार्ड डिस्क जब्त की है. हार्ड डिस्कों में कारोबार से जुड़ी अहम जानकारी होने की आशंका जताई जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक टीम को पांच करोड़ से ज्यादा की नकदी व जेवरात मिले हैं. टीम जेवरों के टैक्स के बारे में जांच पड़ताल कर रही है. टीम को इत्र कारोबारी के यहां आवास पर 57 कमरे बने मिले थे. आयकर विभाग के अधिकारियों ने मकान के अलग-अलग हिस्सों की तलाशी ली थी. टीम ने पहले दिन ही सभी कमरों को सील कर दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details