उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र, लगाये ये गंभीर आरोप, Video Viral - नतीजों को लेकर गंभीर आरोप लगाये

यूपी के कानपुर में शहर की आर्यनगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर गंभीर आरोप लगाये हैं. वहीं सपा विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 20, 2023, 10:16 AM IST

वायरल वीडियो

कानपुर :भले ही निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हों और शहर से भाजपा की झोली में महापौर की सीट पहुंच गई हो, लेकिन अब शहर की आर्यनगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अफसरों पर कई आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को पत्र भेज दिया है. साथ ही सपा विधायक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि शहर के 400 से 500 बूथों पर हर एक बूथ में 200 वोटों का फेरबदल किया गया.

भेजा पत्र

सपा विधायक का आरोप है कि शहर में जो चुनाव कराया गया उनमें कंडम मशीनों का उपयोग हुआ. केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से मशीनें दी ही नहीं गई थीं. इतना ही नहीं, सपा विधायक ने मतदाता सूची पर प्रश्न उठाया है और आरोप है कि उनके प्रभावित विधानसभा क्षेत्र में 15 से 20 साल पुरानी मतदाता सूची को लागू किया गया, जिसके चलते अधिकतर मतदाता वोट नहीं दे सके. सपा विधायक के इस वायरल वीडियो की चर्चा शहर में जोरों पर है. भाजपा और सपा के अधिकतर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के बीच यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सपा विधायक ने कहा, 'नगर निकाय चुनाव में जो परिणाम सामने आए हैं वह जनता के वोटों के बजाए मशीनों के मैनेजमेंट से आए हैं.' हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.



'जो अंधभक्त हैं, वह कमेंट न करें' :सपा विधायक का जो वीडियो वायरल है, उसमें वह साफ कहते और भाजपा कार्यकर्ताओं पर टिप्पणी करते दिख रहे हैं कि 'जो अंधभक्त हैं वह उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर कोई कमेंट न करें'. बोले, 'मेरे पास किसी बात का सबूत तो नहीं है, लेकिन मेरा दावा है कि अगर चुनाव कराने से लेकर परिणाम तक के सीसीटीवी फुटेज सामने आ गए तो कई अफसर फंस जाएंगे.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ नगर निगम की जमीनों पर प्रापर्टी डीलर्स और भू-माफियाओं ने किया अवैध कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details