उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई की पत्नी का 75 लाख का फ्लैट सील - कानपुर में फ्लैट सील

सपा विधायक के भाई रिजवान सोलंकी की पत्नी का 75 लाख रुपये का फ्लैट सील कर दिया गया. इसके साथ ही उन्नाव के अचलगंज में भी 28 करोड़ रुपये की संपत्ति को कब्जे में ले लिया गया.

एसीपी रंजीत कुमार
एसीपी रंजीत कुमार

By

Published : Apr 13, 2023, 5:46 PM IST

एसीपी रंजीत कुमार ने सील संपत्तियों के बारे में बताया.

कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ दिनों पहले कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने सपा विधायक के नोएडा व गाजियाबाद के फ्लैट को सील किया था. गुरुवार को सपा विधायक के भाई रिजवान सोलंकी की पत्नी साइना सोलंकी के जाजमऊ स्थित 75 लाख के फ्लैट को सील कर दिया गया.

एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि फ्लैट के साथ ही सपा विधायक के भाई की एक क्रेटा गाड़ी (12 लाख रुपये मूल्य) एक रिवाल्वर, एक रायफल व 2 बचत खाता को भी सीज किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरी कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है. उक्त संपत्ति सपा विधायक के भाई ने समाज विरोधी गतिविधियों से हासिल की थी. उन्होंने बताया कि जाजमऊ के आशियाना में बाकायदा मुनादी कराई गई. इसके बाद उनकी संपत्ति को पुलिस ने सील कर दिया. मौके पर किसी तरह की अव्यवस्था से बचाव के लिए भारी पुलिस बल मौजूद थी.

अचलगंज में 28 करोड़ की जमीन पर पुलिस का कब्जाःएसीपी ने बताया कि शहर में पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई की पत्नी का फ्लैट सील किया है. वहीं, अचलगंज (उन्नाव) में कटरी के पास सपा विधायक के करीबी व गैंगस्टर एक्ट के आरोपित अज्जन की 3 करोड़ रुपये की जमीन पर भी कब्जा किया गया है. इसी तरह जेल में बंद व कई मुकदमों में वांछित वसी की लगभग 25 करोड़ रुपये कीमत की जमीन (अचलगंज में कटरी के पास) को भी सील कर कब्जे में लिया गया है. एसीपी ने बताया कि सपा विधायक, उनके भाई व उनके करीबियों की कई अन्य संपत्तियों की सूची तैयार हो रही है. जल्द ही इन सभी संपत्तियों को सील किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-अतीक अहमद के दो पुराने गुर्गों की मदद से असद तक पहुंची एसटीएफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details