इरफान सोलंकी की संपत्ति जब्त. कानपुर:पुलिस ने शुक्रवार शाम पांच बजे सेसपा विधायक इरफान सोलंकी समेत कई अन्य गैंगस्टर एक्ट के आरोपितों की संपत्तियों को जब्त करना शुरू कर दिया है. शहर के जाजमऊ व ग्वालटोली थाना क्षेत्र में चिन्हित संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है. इसके बाद चमनगंज समेत अन्य क्षेत्रों की संपत्तियां जब्त होंगी. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे से संपत्ति जब्त करने का अभियान शुरू किया गया था. हमारी फोर्स पूरी तरह से तैयार है. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत कई अन्य आरोपियों की 200 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों को चिन्हित किया है.
मुनादी और ढोल नगाड़े बजाकर कुर्की की कार्रवाई करती पुलिस जाजमऊ थाना क्षेत्र में जब पुलिस पहुंची तो एक पल के लिए वहां रहने वाले लोगों ने विरोध किया, लेकिन अच्छी संख्या में पुलिसकर्मियों को देख लोग पीछे हट गए. हालांकि लोगों का आरोप था कि जब उन्होंने फ्लैट खरीद लिया तो पुलिस उनका घर कैसे सीज कर सकती है. वहीं, कई थानों की फोर्स पहुंचने पर मौके पर माहौल काफी देर तक गर्म रहा. पहले चरण में जाजमऊ स्थित बिलाल अपार्टमेंट को सीज किया गया है. जाजमऊ के अलावा चकेरी व ग्वलाटोली में चिन्हित संपत्तियों को सीज किया जाएगा.
महाराजगंज जेल में बंद हैं सपा विधायक इरफान सोलंकी:सपा विधायक इरफान सोलंकी इस समय महाराजगंज जेल में बंद हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सपा विधायक व उनके करीबियों की लगभग 150 करोड़ रुपये की संपत्ति का आंकलन करने के बाद उसे विधि के अनुसार जब्त किया जाएगा. इसकी शुरुआत शुक्रवार शाम से कर दी गई है. सपा विधायक के अलावा उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, मो.शरीफ, इजरायल आटेवाला की संपत्तियों को जब्त करने के साथ ही सभी के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कराया जाएगा. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
सपा विधायक इरफान सोलंकी के बिलाल अपार्टमेंट को सीज करती पुलिस शौकत पहलवान के बिलाल अपार्टमेंट में 20 करोड़ की संपत्ति सीज: जाजमऊ थाना क्षेत्र में पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी शौकत पहलवान के बिलाल अपार्टमेंट (5-2) को सीज कर दिया. इस पूरे मामले पर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि अपार्टमेंट के 27 फ्लैट सील किए गए हैं. एक परिवार की ओर से रजिस्ट्री के पेपर दिखाए गए, उन्हें फिलहाल रहने दिया जाएगा. सभी फ्लैट की कुल कीमत 20 करोड़ रुपये है. सीज करने से पहले पुलिस ने मुनादी कराई और रहने वालों को सूचना दी. किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी यह भी पढे़ं:महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की 150 करोड़ रुपये की संपत्ति दो दिन में होगी जब्त