कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी बुधवार सुबह करीब 10 बजे कानपुर जेल से महाराजगंज जेल के लिए भारी पुलिस बल के साथ रवाना हो गए थे. देर शाम करीब छह बजे जब इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल पहुंचे, तो जेल के बाहर वह अपने आंसू पोछते हुए दिखे. उनके वहां पहुंचने पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे कानपुर जिला कारागार के सोशल मीडिया ग्रुप (व्हाट्सएप) पर भी अपलोड किया गया. इरफान के चेहरे पर मायूसी भी झलक रही थी, जबकि आसपास मौजूद पुलिसकर्मी उनके जेल में जाने के लिए प्रक्रिया को पूरा करते दिख रहे थे.
जेल अधीक्षक डॉ. बीडी पांडेय ने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी की जेल बदलने के पीछे अहम वजह जेल के अंदर उनके विरोधी व समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति होना थी. सपा विधायक जिस दिन से जेल गए थे, उस दिन से लगातार उनसे मिलने आने वाले समर्थकों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही थी. ऐसे में कानपुर जेल प्रशासन ने शासन को पत्र भेजा और उनकी जेल को बदलने के लिए अनुमति मांगी थी. वहीं, पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सपा विधायक के भाई रिजवान को फिलहाल कानपुर जेल में रखा गया है. अगर फिर दोनों भाइयों को एक साथ जेल में रखा जाता, तो किसी तरह की साजिश करने की संभावना बढ़ती है. इसलिए सपा विधायक को महाराजगंज जेल में भेजा गया.