कानपुर:सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं. कुछ दिनों पहले पुलिस के आला अफसरों ने सपा विधायक की गाजियाबाद व नोएडा की संपत्तियों को जब्त किया था. वहीं बुधवार को सपा विधायक के करीबी व उनके साथ कई मुकदमों में शामिल मो. शौकत की सिविल लाइंस में 30 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को जब्त कर लिया. फीलखाना एसएचओ के नेतृत्व में पहुंची फोर्स ने मुनादी करवाकर संपत्ति जब्त कराई. इस दौरान कई थानों की फोर्स भी मौजूद रही. पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि सपा विधायक के अन्य करीबियों की सम्पत्ति क़ो भी जल्द जब्त किया जाएगा.
रमजान के चलते अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो सकती पेशी:बता दें कि कुछ दिनों पहले जब आगजनी मामले की सुनवाई के दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर कोर्ट में पेशी पर लाया गया था तो उनके परिजनों ने रमजान के चलते अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराये जाने की गुहार लगाई थीं. हालांकि अभी तक कोर्ट ने उस अर्जी पर कोई सुनवाई नहीं की है. जबकि सपा विधायक की जमानत याचिका को एक बार फिर से खारिज कर दिया गया.
सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी शौकत की 30 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त - shaukat property seized in kanpur
कानपुर में अब सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी शौकत पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है. पुलिस और प्रशासन की टीम ने फोर्स के साथ पहुंकर शौकत की करोड़ों की संप्ति जब्त की है.
इरफान सोलंकी के करीबी शौकत की संपत्ति जब्त.
उल्लेखनीय है कि समाजादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी एक महिला के घर फूंकने के आरोप में दिसंबर 2023 से जेल में बंद हैं. इसके अलावा भी इरफान सोलंकी कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसके बाद गैंगेस्टर एक्ट के तहत इरफान की संपत्ति पर लगातार प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. वहीं, पेशी पर आने पर इरफान सोलंकी शायरी पढ़कर सरकार पर निशाना साधते हैं.