कानपुर: रात कितनी भी काली क्यों न हो, सवेरा जरूर होता है...सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कानपुर कोर्ट में पेशी के बाद लौटते वक्त जैसे ही यह पंक्तियां बोलीं तो उनके इस बयान की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर हो गई. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सपा विधायक के इस बयान के बाद लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आए. कई लोगों ने तो यहां तक बोल दिया कि उक्त बयान माफिया अतीक अहमद ने भी जेल के अंदर से दिया था. जब सपा विधायक इरफान सोलंकी पेशी से वापस महाराजगंज जेल जा रहे थे, तभी पत्रकारों ने उनसे अतीक हत्याकांड से जुड़ा सवाल किया था. इसके जवाब में सपा विधायक ने यह बयान दिया...
पेशी पर आए सपा विधायक इरफान सोलंकी बोले, रात कितनी भी काली क्यों न हो, सवेरा जरूर होता है.... - कानपुर की न्यूज
कानपुर की कोर्ट में सपा विधायक इरफान सोलंकी को पेश किया गया. चलिए जानते हैं इस बारे में.
वैसे जब-जब पिछले कुछ माह में सपा विधायक इरफान सोलंकी पेशी पर आते रहे तो हमेशा ही वापस लौटते समय वह मीडियाकर्मियों से बात करते थे. सवालों के शायराना अंदाज में जवाब देते थे. हालांकि प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद व अशरफ की मीडियाकर्मी के वेश में आए हत्यारों ने जब हत्या कर दी तो सोमवार को सपा विधायक ने शहर के एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर से कहा कि वह मीडियाकर्मियों से दूर रहेंगे. किसी तरह की कोई बात नहीं करेंगे. सोमवार को लौटते समय काफी दूरी से ही मीडियाकर्मियों के सवाल पर इरफान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और हाथ ऊपर की ओर उठाकर अपनी जीत का प्रतीकात्मक संदेश दिया. उनका यह अंदाज चर्चा का विषय रहा.