उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने बात करने से रोका तो सपा विधायक इरफान बोले- अगर बात करना मना है तो ऑर्डर दिखाओ - SP MLA Irfan Solanki fight with police

एमपीएमएलए कोर्ट में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की पेशी हुई. इस दौरान पत्रकारों ने इरफान सोलंकी से कुछ सवाल किए. इरफान सोलंकी जवाब दे ही रहे थे कि एसीपी ने उन्हें रोक दिया. इसपर सपा विधायक भड़क गए.

Etv Bharat
सपा विधायक इरफान सोलंकी

By

Published : Aug 5, 2023, 10:45 PM IST

एमपीएमएलए कोर्ट में सपा विधायक इरफान सोलंकी पत्रकारों से बात करते हुए

कानपुर: जैसे ही सपा विधायक इरफान सोलंकी शहर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी से वापस लौटे तो पत्रकारों ने उन्हें रोककर सवाल किया, कि आपका नाम दाऊद इब्राहिम से जोड़ा जा रहा है, जिसमें हवाला कारोबार संबंधी बातें सामने आ रही हैं. इतना सुनते ही सपा विधायक इरफान सोलंकी रुक गए और कहा, मेरा नाम... इसके बाद पहले तो सपा विधायक ने पत्रकारों से कहा, कि मेरे मामले को लेकर करीब 9 माह का समय बीत चुका है. अभी तक कोई प्रमाण सामने नहीं आया. जो पुलिस ने कहा, उसे ही सही माना जा रहा है. सपा विधायक बात कर ही रहे थे, तभी मौके पर सुरक्षा के नजरिए से मौजूद एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार ने उन्हें बात करने से रोक दिया. एसीपी के रोकने पर सपा विधायक भड़क गए, बोले अगर बात करना मना है तो उसका आर्डर दिखाओ. इतना कहते हुए सपा विधायक मौके से चले गए. सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के कानपुर कोर्ट में होने के चलते कचहरी परिसर शनिवार को छावनी में तब्दील रहा.

इसे भी पढ़े-जनेश्वर मिश्र की जयंती पर अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि, कहा, सिर्फ नकारात्मक राजनीति कर रही भाजपा

शनिवार को जब एमपी-एमएलए कोर्ट में सपा विधायक इरफान सोलंकी को पेश किया गया, तो पुलिस की ओर से गवाह के तौर पर विष्णु सैनी के बयान दर्ज हुए. हालांकि इसके जवाब में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी का क्रॉस एग्जामिनेशन दर्ज कराया गया. दूसरे गवाह की मौजूदगी न होने पर जल्द ही अगली सुनवाई की तिथि तय करने का आदेश जारी हुआ. सपा विधायक इरफान सोलंकी के अधिवक्ता करीम अहमद ने कहा कि अब अगली तिथि पर दूसरे गवाह की मौजूदगी के बाद उनका क्रॉस एग्जामिनेशन कराया जाएगा. उसके बाद ही किसी नतीजे पर हम पहुंच सकेंगे.

यह भी पढ़े-इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया को कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा, सांसदी खतरे में

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details