कानपुर: जैसे ही सपा विधायक इरफान सोलंकी शहर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी से वापस लौटे तो पत्रकारों ने उन्हें रोककर सवाल किया, कि आपका नाम दाऊद इब्राहिम से जोड़ा जा रहा है, जिसमें हवाला कारोबार संबंधी बातें सामने आ रही हैं. इतना सुनते ही सपा विधायक इरफान सोलंकी रुक गए और कहा, मेरा नाम... इसके बाद पहले तो सपा विधायक ने पत्रकारों से कहा, कि मेरे मामले को लेकर करीब 9 माह का समय बीत चुका है. अभी तक कोई प्रमाण सामने नहीं आया. जो पुलिस ने कहा, उसे ही सही माना जा रहा है. सपा विधायक बात कर ही रहे थे, तभी मौके पर सुरक्षा के नजरिए से मौजूद एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार ने उन्हें बात करने से रोक दिया. एसीपी के रोकने पर सपा विधायक भड़क गए, बोले अगर बात करना मना है तो उसका आर्डर दिखाओ. इतना कहते हुए सपा विधायक मौके से चले गए. सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के कानपुर कोर्ट में होने के चलते कचहरी परिसर शनिवार को छावनी में तब्दील रहा.
इसे भी पढ़े-जनेश्वर मिश्र की जयंती पर अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि, कहा, सिर्फ नकारात्मक राजनीति कर रही भाजपा