कार पर नाव रखकर नगर निगम अफसरों को दिखाया आइना कानपुर: कुछ दिनों पहले शहर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने फूलबाग में तरणताल शुरू न होने पर नगर निगम अफसरों को कोसा था. उन्होंने कहा था कि अभी तो ये झांकी है, पानी में घुसना बाकी है... इसके कुछ दिनों बाद भी जब तरणताल नहीं शुरू हुआ तो विधायक पानी में चले गए थे. घंटों मौजूद रहकर सरकार का विरोध किया था. शुक्रवार को हद तो तब हो ग, जब बारिश वाले मौसम के बीच सपा विधायक अपनी कार के बोनट पर नाव लेकर निकल पड़े.
शहर में जिस-जिस चौराहे से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई निकले लोग उनके इस अनूठे अंदाज़ को देखते रहे और हंसते रहे. गौर करने वाली बात ये भी थी कि सपा विधायक खुद नगर निगम कर्मियों वाली ड्रेस पहने थे और हाथ में चप्पू लिए थे. जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल किया कि आप ऐसे क्यों निकले हैं तो जवाब में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि वो शहर में हुई नाला सफाई का विरोध कर रहे हैं और नगर निगम अफसरों को आइना दिखा रहे हैं.
सपा विधायक ने कहा कि इस सरकार में कोई काम धरातल पर नहीं हो रहा है. अफसर केवल कागजी आंकड़े तैयार कर रहे हैं. जिसका वो हमेशा से विरोध जताते आए हैं और आगे भी जतायेंगे. उन्होंने कहा कि पहली बारिश में शहर का हाल टापू जैसा हो गया. अफसरों का किया, जनता को भुगतना पड़ता है. उन्होंने कहा, अगर शहर में जलभराव न हो तो वो मानेंगे की नाला सफाई हुई है. इस दौरान सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ उनके तमाम समर्थक मौजूद रहे.
ट्रैफिक विभाग ने चालान काटकर दिया जवाब:एक ओर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने जहां अनूठे ढंग से बारिश व नाला सफाई के मुद्दे पर सरकार व नगर निगम अफसरों को घेरा, तो वहीं जवाब में ट्रैफिक पुलिस विभाग नें यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में सपा विधायक का दो हज़ार रुपये का चालान काट दिया. सपा विधायक ने कहा वह शनिवार दोपहर दो बजे चालान की राशि जमा कर देंगे.
यह भी पढ़ें: काशी के पौराणिक कुंड को साफ करने का आइडिया बताएं और पाएं खास गिफ्ट