कानपुर:छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने सोमवार को विवि में अपना कार्यभार संभाल लिया था. उसके बाद से पूरे सूबे में यह चर्चा जोरों पर है कि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. सीबीआई जांच जारी है, फिर भी उन्हें चार्ज मिल गया है. इस मामले को लेकर कानपुर के सरसैया घाट पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने बुधवार को अनूठे ढंग से प्रदर्शन करते हुए प्रतीक स्वरूप उनके नाम से खड़ाऊं लेकर उन्हें विधि-विधान से पूजा कर गंगा में विसर्जित कर सरकार के प्रति अपना विरोध जताया.
Kanpur University: सपा विधायक ने कुलपति का 'खड़ाऊं' गंगा में विसर्जित कर जताया विरोध - विधायक अमिताभ बाजपेई
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कानपुर यूनिवर्सिटी कुलपति ( Kanpur University Vice Chancellor) पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर अनूठे ढंग से खड़ाऊं को गंगा में विसर्जित कर सरकार के प्रति अपना विरोध जताया.
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई कुछ दिनों पहले जब कानपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. विनय पाठक ने चार्ज नहीं लिया था तो उन्होंने यूनिवर्सिटी के मेनगेट पर उनकी फोटो व खड़ाऊं रखकर उनका सम्मान किया था. साथ ही सरकार पर करारा जुबानी हमला बोला था. सपा विधायक का कहना था कि यह सरकार की जीरो टालरेंस की नीति का नायाब नमूना है कि एक ऐसे कुलपति को चार्ज दिया गया है, जिसपर भ्रष्टाचार के अभी आरोप हैं. बारिश और भीषण गलन के बीच जब सपा विधायक अमिताभ बाजपेई गंगा में उतरे. कानपुर के सरसैया घाट पर किनारे की ओर से उनके साथ सपा के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए. साथ ही राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि सीएसजेएमयू में नए कुलपति को चार्ज दिया जाए.
एक ओर शहर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी जहां महाराजगंज जेल में बंद हैं. वहीं, दूसरी ओर आर्यनगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई भी पिछले कई दिनों से जिस तरह सरकार के प्रति अनूठी गतिविधियों से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. उससे वह चर्चा में हैं. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने विधायक इरफान सोलंकी को न्याय दिलाने के लिए नए साल पर जहां सत्याग्रह किया था. वहीं, वह पिछले एक माह से सीएसजेएमयू वीसी प्रो.विनय पाठक के मामले में सरकार को जमकर घेर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- SC bail to Ashish Mishra: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को सशर्त जमानत