कानपुर: महानगर के आर्यनगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का हठयोग धरना लगातार 11 दिन से जारी है. विधायक अमिताभ बाजपेई पानी की समस्या को लेकर हालसी रोड पानी की टंकी के पास धरने पर बैठे हैं. पिछले 11 दिनों से विधायक धरने पर बैठे हुए हैं. विधायक ने कहा कि जब तक पानी की टंकी में जल आपूर्ति शुरू नहीं हो जाती तब तक वह अपना हठयोग धरना जारी रखेंगे.
सपा विधायक का अनिश्चित कालीन हठयोग धरना. सपा विधायक का अर्धनग्न प्रदर्शन
गुरुवार को विधायक ने अपने समर्थकों के साथ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. हठयोग पर बैठे समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई सहित तमाम समर्थकों ने अर्धनग्न होकर विरोध-प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं अभी कुछ दिन पहले उन्होंने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था. उसके बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. लिहाजा गुरुवार को उन्होंने अपनी बात रखने के लिए प्रदर्शन का एक अनोखा तरीका निकाला और अर्धनग्न होकर धरना शुरू कर दिया.
धरने पर बैठे विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि समस्या हल होने तक उनका यह धरना जारी रहेगा. वह मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से लेकर विधानसभा तक कर चुके हैं. भीषण गर्मी में लोग पानी को लेकर परेशान हो रहे हैं फिर भी समस्या जस की तस है.
दो साल पहले पानी की टंकी के निर्माण और पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो गया था. इसके बाद जर्जर पाइप लाइन की वजह से सप्लाई को चालू नहीं किया जा सका. पाइप लाइन में जगह-जगह से लीकेज है, जो अभी तक ठीक नहीं की गयी है. विधायक का कहना है की पाइप लाइन ठीक होने और पानी की सप्लाई चालू होने के बाद ही वह धरना खत्म करेंगे.
अमिताभ बाजपेई आर्य नगर विधानसभा से विधायक हैं और हमेशा अपने कामों से चर्चा में बने रहते हैं. अभी कुछ दिन पहले वो नगर निगम में चूड़ियां भेंट करने के बाद सुर्खियों में आए थे. अब एक बार फिर जनता की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे हैं.