कानपुर: जिले की भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष वीना आर्या पटेल ने सरेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई हैं. सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ एकत्र कर भाजपा नेता ने बर्रा के जरौली इलाके में सम्मान समारोह आयोजित किया. कोरोना योद्धा सम्मान समारोह बिना मॉस्क और सोशल डिस्टेंसिंग के आयोजित किया गया.
कानपुर में बीजेपी नेता ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां - कानपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन
कानपुर में बीजेपी दक्षिण जिलाध्यक्ष वीना आर्या पटेल ने कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. सोशल डिस्टेंसिंग का न कोई ख्याल रखा गया, न ही कोई मास्क लगाए था.
कोरोना योद्धा सम्मान समारोह.
शहर में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. इसी बीच भाजपा जिलाध्यक्ष वीना आर्या ने कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया. इसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं किया. लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए. कुर्सिंया भी कार्यक्रम में पास-पास लगाई गई थीं.