कानपुर:जिले केबर्रा क्षेत्र से लापता हुए पान मसाला व्यापारी के बेटे की गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है. पुलिस के अनुसार युवक के मोबाइल की लास्ट लोकेशन कानपुर के गंगाबैराज में बताई जा रही है. एसपी ने बर्रा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस लापता युवक के सभी दोस्तों से भी पूछताछ करेगी.
कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हेमंत बिहार में रहने वाले अरुण दुबे का पान मसाले का व्यापार है. घर में पत्नी मधु, बेटी पारुल और बेटा भूपेंद्र (27 वर्ष) रहते हैं. कई महीने से अरुण दुबे का कैंसर का इलाज चल रहा है. अरुण का इकलौता बेटा भूपेंद्र, जो कि कॉल सेंटर में जॉब करता है, 14 अक्टूबर शाम 5 बजे घर से निकला था. जब भूपेंद्र देर रात तक घर नहीं लौटा तो घर वालों को उसकी चिंता होने लगी. वहीं घर वालों ने रात में ही भपेंद्र को ढूंढना शुरू किया, लेकिन बेटे का कहीं पता नहीं चल सका.