उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर मुठभेड़: 'बेटा बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ चल रही है, बाद में बात करेंगे'

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस की टीम पर हुई फायरिंग में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं 6 पुलिसकर्मी समेत सात लोग घायल हो गए. शहीद पुलिसकर्मी महेश यादव के बेटे ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान विवेक ने कहा कि पिता से आखिरी बार गुरुवार को बात हुई थी. बातचीत के दौरान वे बोले- 'बेटा बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ चल रही है, बाद में बात करूंगा.'

कानपुर मुठभेड़
कानपुर मुठभेड़

By

Published : Jul 3, 2020, 11:23 AM IST

कानपुर:जिले में देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं 6 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग घायल भी हैं. घायल पुलिसकर्मी बेहद गंभीर हालत में रीजेंसी में भर्ती कराए गए हैं. शहीद पुलिसकर्मी महेश यादव के बेटे विवेक यादव ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान विवेक ने बताया कि पिता से गुरुवार रात को खाना खाने को लेकर बात हुई थी.

मीडिया से बातचीत करते शहीद महेश यादव के बेटे.

बता दें कि घटना कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है, जहां गुरुवार रात करीब 12:30 बजे बिठूर और चौबेपुर पुलिस ने मिलकर विकास दुबे के गांव बिकरू में उसके घर पर दबिश दी. जानकारी के अनुसार, विकास और उसके अन्य साथियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घर के अंदर और छतों से भी गोलियां चलाई गईं. गोलीबारी में सीओ बिल्हौर देवेंद्र सिंह और एसओ शिवराजपुर महेश यादव शहीद हो गए.

शहीद महेश यादव के पुत्र विवेक यादव ने मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बातचीत में विवेक ने बताया कि देर शाम खाना खाने को लेकर पिता से बात हुई थी. इसके बाद रात 3 बजे जब उसने फोन किया तो किसी ने फोन उठाकर कहा कि बेटा बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ चल रही है, बाद में बात करेंगे.

ये भी पढ़ें-कानपुर के शहीदों के प्रति सीएम ने जताई संवेदना, कार्रवाई के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details