उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: लॉकडाउन में बेजुबान जानवरों के मसीहा बने समाजसेवक, रोजाना पहुंचा रहे राशन - लॉकडाउन में जानवरों के पेट भर रहे समाजसेवी

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में लॉकडाउन ने सभी की समस्याएं बढ़ा दी हैं. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या बेजुबान जानवरों के सामने खाने की आ रही है.

socialists filling the stomach of animals in lockdow
socialists filling the stomach of animals in lockdow

By

Published : Apr 30, 2020, 10:16 AM IST

कानपुर: लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर बेजुबान जानवरो पर देखने को मिल रहा है. सब्जियां और राशन की दुकाने बंद होने से यह बेजुबान जानवर भूख से तड़प रहे है. ऐसे में इनको भोजन उपलब्ध कराने का जिम्मा कुछ नौजवानों ने उठाया है. यह नौजवान किसानों से सब्जी खरीदकर बेजुबान जानवरो की भूख को शांत कर रहे हैं.

लॉकडाउन में बेजुबान जानवरों के मसीहा बने समाजसेवक.

पूरे देश मे लॉकडाउन घोषित होने के बाद आम आदमी तो किसी तरह से अपनी भूख शांत कर रहा है, लेकिन सड़कों पर घूमने वाले बेजुबान जानवर खाने को तरस रहे हैं. भूख से व्याकुल जानवरो की भूख मिटाने के लिए कानपुर के समाजसेवी हर्ष प्रताप सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर रोजाना किसानों से सब्जी खरीदकर जानवरो को खिला रहे हैं.

हर्ष अपने साथियों के साथ रोजाना सड़को पर घूमते रहते है और उनको जंहा पर भी कोई जानवर मिलता है उसको हरी सब्जी ब्रेड व दूध खिलाकर उनकी भूख मिटा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 62 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2115

ABOUT THE AUTHOR

...view details