कानपुर: शहर में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप के खिलाफ समाज सेवी ने अनोखा प्रदर्शन किया है. इस दौरान समाजसेवी कृष्णा सिंह कूड़े के ढेर में सीएम योगी, डिप्टी सीएम, राज्यपाल और जनप्रतिनिधियों की फोटो को मच्छर दानी से सुरक्षित किया. इसके बाद सांकेतिक रूप से मच्छरदानी से फोटो के सामने मार्टिन लगा कर डेंगू से बचाने के लिए की पूजा अर्चना की, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
मच्छरदानी लगाकर कूड़े में नेताओं की फोटो रखकर दिखाई गांधीगिरी, देखें Video - कानपुर मछरदानी लगाकर कूड़े में नेताओं की फोटो
कानपुर में सीएम योगी, राज्यपाल सहित जनप्रतिनिधियों की तस्वीर मच्छरदानी में रख समाज सेवी ने अनोखा प्रदर्शन किया.
दरअसल, कानपुर में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में रतनलाल नगर के महादेव नगर कच्ची बस्ती में समाज सेवी कृष्णा कुमार सिंह लगातार नेताओं और नगर निगम के चक्कर लगा रहे. सुनवाई न होने पर कृष्णा कुमार सीएम योगी, डिप्टी सीएम और जनप्रतिनिधियों की फोटो लेकर कूड़े के ढेर पर बैठ गया और फिर फोटो को मच्छर दानी से सुरक्षित करने के अलावा मॉर्टिन लगा कर डेंगू से बचाने के लिए की पूजा अर्चना.
यह भी पढ़ें-विधायक इरफान सोलंकी मामले में सपा डेलिगेशन ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात